Rewari: महज छह साल में गिरने लगा खरखड़ा कॉलेज बिल्डिंग से प्लास्टर, सीएम के पास पहुंचा मामला

KHD COLL

बिल्डिंग मैटिरियल व कार्य की खुली पोल, ठीक करवाने के लिए भेजा पत्र
धारूहेड़ा: गाँव खरखड़ा के राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण मे हुई खामियो के चलते वर्तमान मे बिल्डिंग के जर्जर होने के कारण कॉलेज प्रसाशन व विद्यार्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जोनियावास में शनि मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

जिसे देखते हुए गाँव खरखड़ा निवासी “एक उम्मीद फाउंडेशन” सामाजिक संस्था की ओर से प्रकाश यादव की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व शिक्षा मंत्री हरियाणा सहित जिला प्रसाशन के अधिकारियों को पत्र व फ़ोटो भेज खरखड़ा कॉलेज की बिल्डिंग की मरम्मत कराने की मांग की है।KHARKADA COLLEGE

2017 में महाविद्यालय प्रबंधन को हस्तांतरित किया गया था। महज छह साल में कमरों की छतों से प्लास्टर, सीढि़यों और दीवारों पर दरारें आईं हुईं हैं। भवन का कोई कमरा ऐसा नहीं है, जहां कुछ न कुछ टूट फूट नहीं हो। दीवारों और सीढि़यों में दरार आने के साथ सीमेंट और रेत लगातार गिर रहा है। कई कमरों के तो खिड़की और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हैं।चीन से पदक लेकर लोटी पूजा यादव धारूहेड़ा में किया स्वागत

महाविद्यालय के खेल परिसर मे बनाई गईं स्टेज कंडम हो चुकी है जिसे इस्तेमाल करने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। महाविद्यालय परिसर में बनाए वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम भी जमींदोज चुके हैं। वर्ष 2017 मे एक तीन फेस का बिजली कनेक्शन लेकर ट्यूबवेल लगाया गया था जो लगाए जाने के बाद से ही पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। कालेज प्रबंधन की ओर से कई बार अधिारियो को पत्र लिखा कोई अभी तक कोई देखने तक नही आया है।