भिवाडी: भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिजारा के मुख्य बाजार में पीले चावल बांटकर आमंत्रण पत्र वितरित किए। अलवर की होट सीट तिजारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालक नाथ योगी के नामांकन जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तिजारा आएंगे।
भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिजारा के मुख्य बाजार में पीले चावल बांटकर आमंत्रण पत्र वितरित किए। बता के इस बार सांसद बालकदास तिजारा विधानसभा से चुनाव लड रहे है।
आसान नहीं है तिजारा में जीत- पिछले साल तिजारा की सीट को भाजपा ने गंवा दिया था। इस बार बाबा सांसद बालकदास को तिजारा से लडाया जा रहा है। टिकट को लेकर पूर्व विधाायक मास्टर मामन बगावत है। कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर किसी का नाम नहीं दिया है। बगावत के चलते यह सीट हॉट सीट बनी हुइ है।
इस दौरान पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश अनिल बंसल, मंडल अध्यक्ष बनेसिंह बिधूड़ी, विनय पाल यादव, मनोज लंबरदार, अजय पाल यादव, सुधांशु, अशोक कुमार पाठक, कपिल गुप्ता, राकेश वर्मा व भाजपा के सभी नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे।