थ्री व्हीलर को जारी किए यूनिक नम्बर, अपराध पर शिंकजा कसने की तैयारी
धारूहेड़ा: थ्री व्हीलर चालक अब अपराध करके कही भाग नही सकेंगे।कस्बे में चलने वाले थ्री व्हीलरो को यूनिक नंबर जारी किए गए। यह यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।भाजपा किसान मोर्चा रेवाडी की नई कार्यकारिणी गठित, जानिए किसको क्या मिला पद
उप पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुधारने, महिलाओं की सुरक्षा व अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी ऑटो पर यूनिक नंबर लगाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यूनिक नंबर में ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर, ऑटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। हर ऑटो पर आगे व पीछे यूनिक नंबर का स्टीकर लगेगा।Rewari: बक्सी मार्केट Dharuhera का चोकीदार लापता
100 थ्री व्हीलरो को लगाये स्टीकर: ट्रैफिक पुलिस द्वारा कस्बा धारूहेड़ा से बावल, भिवाड़ी, कापड़ीवास व रेवाड़ी चलने वाले करीब 100 आटो को चिन्हित कर उन पर यूनिक नंबर लगाने का काम पूरा किया गया है और अगले दो – तीन दिन में सभी पर युनिक नंबर लगा दिए जाएंगे।
एक क्लिक पर मिलेगा पूरा रिकोर्ड: आटो के आगे व पीछे यूनिक नंबर लगाने से कहीं भी कोई घटना होती है तो पीड़ित को आटो का युनिक नंबर पुलिस को बताना होगा और उस नंबर से आटो चालक व मालिक के बारे में पुलिस के पास तुरंत पूरी जानकारी आ जाएगी। इस मोके यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द, टीएपी इंचार्ज एएसआई दलीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मी भी मोजूद रहे।