रेवाडी में सेल्समैन ने की थी चोरी, यूपी से दबोचा

CHOR

रेवाड़ी: रेवाडी पुलिस ने शराब ठेकेदार के कार्यालय से हजारों रुपए चोरी करने के मामले में आरोपी सेल्समैन को यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला कन्नौज के गांव तैरारब्बु निवासी विकास के रूप में हुई है।Haryana: नेशनल गेम्स के तलवारबाजी में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, दो गोल्ड और चार ब्रांज जीते

जानिए कैसे दबोचा
पुलिस के अनुसार 21 सितंबर 2022 को गांव धामलावास निवासी हरपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि वह गांव गोलियाकी में शराब का ठेका चलाता है।उन्होंने अपना कार्यालय नारनौल रोड पर गांव धामलावास की सीमा में बनाया हुआ है। जिस पर यूपी के गांव तैरारब्बु निवासी विकास को नौकरी पर रखा हुआ था।सिंगापुर में छाई Rewari की बेटी पूजा, जानिए ऐसा किया उसने ?

वह इससे पहले उसके शराब ठेके पर सेल्समैन रहा है। 17 सितंबर 2022 की रात को विकास ठेके से 21 हजार 540 रुपए व आइसक्रीम फ्रीज का 2 हजार रुपए कैश तथा दो बैग चोरी करके फरार हो गया।

यूपी में किया काबू: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विकास को यूपी के गांव तैरारब्बु से गिरफ्तार कर लिया है।