बाबा विशनदास मेला व कुश्ती दंगल आयोजित, उमडी भीड
धारूहेड़ा: नंदरामपुरबास में बाबा बिशनदास मंदिर में बाबा बिशनदास चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर मेला व कुश्ती दंगल का आयोन किया गया। मेले में बतोर मुख्य अतिथि समोजसेवी हेमराज गुप्ता मोजूद रहे। मेंले में अंतिम कामडा 31 हजार का था। अंतिम कामडा मोकलवास के पहलवान संजय ने लाडपुर के पहलवान विशाल को हराते हुए जीता।BSNL ने लॉन्च किया शानदार Offer, jio, idea की उडी नींद, जानिए क्या है आफर
ट्रस्ट प्रधान कमलेश ने बताया कि रात को सत्संग व कीर्तन आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे हवन, 8 बजे भंडारा व दोपहर बाद कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। भंंडारे में बडी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।धारूहेड़ा में तीन स्थानो से ट्रेक्टर चोरी, तीनो में चोरी करने का एक ही तरीका, CCTV फुटेज से खुलेगा राज
इस मौके पर पार्षद निरंजललाल, विरेंद्र यादव, भटसाना सरपंच भूप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विकास यादव, शादीराम सरपंच, राजबीर सरपंच अलावलपुर, राजाराम यादव राजबीर यादव सलारपुर इंद्र बोहरा, देवेंद्र पचं, बीमल शर्मा, बलराम शर्मा, सतबीर पूर्व सरंपच नंदरामपुरबास, सुरेश कुमार, विकास, रतन सिंह आदि मोजूद रहे।















