देश के टॉप दस प्रदूषित शहरों में हरियाणा हुआ शामिल, प्रदूषण को लेकर सरकार नाकाम: दीपेंद्र हुडडा

AIR POLLUTION

हरियाणा: एनसीआर में ग्रेप 2 लागू हो चुका है। सरेआम कूडा व पराली जलाई जा रही है। पिछले दस दिन के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश के सबसे प्रदूषित हरियाणा टॉप 10 में पहुंच चुका है। जिसको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैंं। सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है। प्रद्रूषण रोकने को लेकर सरकार नाकाम है।भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को फासी, अदालत ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है कसूर

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मेरा अपनी पार्टी से आग्रह रहेगा कि आगामी चुनावों में इसे हमारे संकल्प पत्र का हिस्सा बनाए कि हरियाणा देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला राज्य हो।

DEEPENDR HOODA

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मामले को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 27 शहरों में से 9 शहर हरियाणा के हैंा ये बहुत गंभीर विषय हैा लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सरकार इसको लेकर गंभीर ही नही है।अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आठ दिन में दोबारा से पाकिस्तान ने किया सीजफायर, जानिए क्या हुआ नुकसान

जानिए क्यों बढ़ रहा प्रदूषण

हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं के अलावा वाहन प्रदूषण, निर्माण कार्य और सड़क की धूल से हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है।. हालांकि सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि अभी दो दिन पहले तक पराली जलाने के 714 मामले सामने आए हैं। जबकि धडल्ले से पराली जलाई जा रही है।

देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 27 शहरों में से 9 शहर हरियाणा के हैं। ये बहुत गंभीर विषय है, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।