CET Exam: दोस्ती के लिए महिला पुलिस कर्मियो ने नौकरी लगा दी दाव पर, जानिए अब क्या होगा ?

cet exam

हरियाणा: स्कूल की दोस्ती के चलते दो महिला पुलिसकर्मियो ने अपनी सहपाठियो को CET एग्जाम पास करवाने के लिए नोकरी दाव पर लगा दी है। रविवार को हुई ग्रुप D के CET एग्जाम में पुलिस की सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल दूसरे की जगह एग्जाम देने आई थीं। पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा देने के चलते दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।गृ​ह मंत्री अनिल विज गुस्से में, रेवाड़ी, गुरूग्राम सहित 13 जिलों के 372 पुलिस जांच अधिकारियों को किया निलंबित

जानिए कैसे हुआ खुलासा
कैथल के दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में रविवार को इवनिंग शिफ्ट में एग्जाम हुआ था। यहां तैनात सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने बताया कि उनके सेंटर पर 2 परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई। उन्होंने आगे बताया कि यह परीक्षार्थी रितु और पूजा हैं।37वें नेशनल गेम्स गोवा में, रेवाडी से रूबिना व हरियाणा के 55 एथलीट खिलाड़ी दिखाएंगे दम

पुलिस ने शिकायत पर जांच की तो पता चला कि पूजा की जगह SI अमरलता और रितु की जगह कॉन्स्टेबल कविता एग्जाम दे रही थी।

दोनो यहां पर तैनात

सब इंस्पेक्टर अमरलता जींद के कलौला खुर्द गांव की है और भिवानी में तैनात है। वहीं कॉन्स्टेबल कविता जींद के नीमवाला गांव की है और कुरूक्षेत्र में तैनात है। पूछताछ में पता चला कि दोनो पुलिस कर्मियोंं ने दोस्ती के लिए अपनी नौकरी दाव पर लगा दी। पुलिस ने दोनो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।