हरियाणा: हरियाणा में चल रही 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली टूर्नामेंट के नेटबॉल और ताइक्वांडो के मुकाबले का समापन हो गया। इस बार ये प्रतियोगिता रेवाडी कि राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की गई। नेटबॉल के अंडर-14 गर्ल्स और अंडर-19 लड़कों के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम रेवाडी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।हरियाणा में इस दिन स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग जारी किया नोटिस
। ताइक्वांडो के यदुवंशी स्कूल में हुए मैच कोसली के यदुवंशी स्कूल में ताइक्वांडो के मैच करवाए गए। अंडर-14, 17 और 19 बॉयज में मेजबान जिले के खिलाड़ियों का भी दमदार प्रदर्शन रहा है। रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने टीम ट्रॉफी में अंडर-17 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसमें सोनीपत की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर बीईओ, बीआरसी व डीपीई आदि मौजूद रहे।
REWARI इसमे बनी उपविजेता
नेटबॉल के मुकाबले राव तुलाराम स्टेडियम में करवाए गए। अंडर-17 लड़कों व लड़कियों की टीम तीसरे स्थान पर रही है। इसी तरह अंडर-14 बॉयज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नेटबॉल के अंडर-14 व 17 लड़कों में हिसार, अंडर-17 गर्ल्स में झज्जर, अंडर-19 गर्ल्स में सिरसा की टीम को चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।ये है देश का सबसे सस्ता Electric Scooter, एक बार बैट्री चार्ज 300 KM की भरेगी रफ्तार
विजेताओ को किया समानित
विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के समय डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र सिंह नारा, डीपीसी महेंद्र सिंह खनगवाल, बीईओ जाटूसाना राजकुमार जलवा, बीईओ खोल संतोष, बीआरसी रेवाड़ी पृथ्वी सिंह, बीआरसी अरविंद यादव, प्रिंसिपल राकेश शर्मा, प्रिंसिपल सीपी यादव, एईओ भूपेंद्र सिंह, एईईओ सुनील कुमार, डीपीई सुखबीर, डीपीई संजय, नेटबॉल कोच रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।