खुशखबरी: अब मनोहर सरकार खरीदेगी पराली, इन जिलों मे बनाए जांएगे खरीद सेंटर
हरियाणा: हरियाणा के किसानो के लिए बडी राहत भरी खबर है। किसानो केा अब पराली जलाने के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। सरकार किसानों से पराली की खरीद अगले 15 दिन के अंदर शुरू करेगी। पराली खरीद के लिए प्रदेश में अलग-अलग चार केंद्र बनाए गए हैं।Haryana: : खुशखबरी! HTET उम्मीदवारों को मिलेगा मनचाहा परीक्षा केंद्र
मंत्री रणजीत चौटाला मंगलवार को उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने के लिए बहादुरगढ़ पहुंचे। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है। प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से पराली प्रबंधन के बारे में पूछने पर उन्होंने किसानों से पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया।
किसान पराली जलाने के बजाय सरकार को बेचें। इससे आर्थिक लाभ होगा और प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा। मंत्री रणजीत ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इसकी दरें भी तय कर दी हैं। उसी आधार पर पराली की खरीद की जाएगी। कहा कि प्रदेश में जितने भी बिजली संयंत्र हैं उन सभी में पराली का प्रयोग होगा। बिजली का उत्पादन किया जाएगा।CET परीक्षा के लिए नारनोल से 300 बसें एक होगी रवाना, जानिए रूट मेप व समय सारणी