Haryana: नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस विधायक मामन बरी, SIT की हुई किर​करी

MLA MAMAN KHAN NUH
हरियाणा: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को आज कोर्ट ने बरी कर दिया। नूंह हिसा के मामले में SIT विधायक के मोबाइल और लैपटॉप से सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। हरियाणा पुलिस की कोर्ट में किरकरी हुई तथा कोर्ट ने शाम को विधायक को रेगुलर जमानत देहरियाणा के रेवाड़ी सहित तीन जिलों मे ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, जानिए क्यों दी।
अब इस पर टीकी निगाह
SIT टीम व सरकारी वकील कोई ऐसी दलील व सबूत पेश नहीं कर पाए, जिससे विधायक की अंतरिम जमानत रोकी जा सके। हालांकि SIT टीम ने दावा किया था कि विधायक मामन खान के मोबाइल को डाईटेक (लैब) के लिए भेजा गया है। उसमें हिंसा से संबंधित काफी सबूत मिलने की उम्मीद है।MEWAT 3 SIT की हुई किर​करी काफी मश्क्कत के बाद कांग्रेस के विधायक मामन को राजस्थान से काबू करके रिमांड पर लिया गया था। विधायक मामन खान की तरफ से महताब अहमद, ताहिर हुसैन देवला तथा ताहिर हुसैन रुपड़िया ने अदालत में अपनी दलील रखते हुए बहस की।मोनू मानेसर हिंसा का दोषी नहीं, समर्थक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट.. जानिए फिर क्या हुआ? सरकार की तरफ से स्थानीय सरकारी वकीलों के अलावा चंडीगढ़ से आए एजी सभरवाल (सरकारी वकील) ने भी काफी देर तक बहस की। सरकारी वकील कोई भी ठोस सबूत नही दे पाए! इसी के चलते कोर्ट ने बुधवार शाम को विधायक को रेगुलर जमानत दे