इंजीनियरिंग के बाद अब मेडिकल कोर्स भी होगा हिंदी में: डॉ. अमित अग्रवाल

MEDICAL

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि पहली बार हरियाणा में इंजीनियरिंग कोर्स (engineering course) हिंदी भाषा में शुरू किए गए हैं और अगले चरण में मेडिकल कोर्स (medical course) भी हिंदी में शुरू करने की योजना है। अब अधिकतम लिखित परीक्षाएं भी हिंदी भाषा में ली जा रही है। एशियन गेम्स में पदक विजेताओ की बल्ले बल्ले: खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार देगी 1 करोड़

वे पंचकूला में हिंदी एवं हरियाणवी के सुप्रसिद्ध विद्वान एवं कवि स्व. डॉ नानकचंद द्वारा रचित उत्तर रामकथा पर आधारित ’निर्झरी’ काव्य कृति का लोकार्पण पर बोल रहे थे। मात़ृभाषा हिंदी से बढकर कोई भाषा नहीं है। अपने देश की भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाएगा। भाषा की महता को लेकर ये फैसल लिया गया है।
मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA से पहले मिलेगा इतना एडहॉक बोनस

उन्होंने साहित्यकारों से संवाद के दौरान कहा कि श्रीराम का पावन चरित्र साहित्यकारों और विशेषकर कवि हृदयों के लिए हमेशा ही प्रेरणा का स्रोत रहा और उनकी प्रेरणा से साहित्य में समय-समय पर नवीन कृतियों का सृजन होता रहा है।