रेवाड़ी की पेटिंग ने विदेशों में जमाई धाक, जानिए कौन है वो कलाकार

SK RAJOTIYA

हरियाणा: हिंदुस्तान में लाखों लोग पैटिंग के जरिए अपना जीवन यापन कर रहे है। लेकिन कुछ लोग इतने खास होते है तो जीवन यापन के साथ समाज सेवा के लिए कार्य करते है। आज हम हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक ऐसे महान कलाकार के बारे में बताने जा रहे है तो हरियाणा ही नहीं विदेशो में अपना नाम कमा चुके है।रेवाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भंयकरआग, कई घंटे बिजली गुल

जानिए कौन है वो और क्या है खास

सामाजिक मुद्दों पर पेंटिंग आपने तो बहुत सारी देखी होगी। लेकिन आज एक छीपी प्रतिभावान के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है। स्कूल, जिला प्रशासन या कोई कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के लोगो के सामाजिक कुरूतियो से दूर रहने, अंधविश्वास के प्रति लोगो को लगाने, महिला सशक्तिकरण, देश सेवा के लिए प्रेरित करने वाला रेवाडी निवासी कलाकार एसके राजोतिया किसी परिचय का मोहताज नहीं है।CORONA PAINTING

US  में छाई पेंटिंग
कारोना के प्रति जागरूकता के लेकर रेवाडी में तैयार की गई पेटिंग यूएएस मे भी छाई रही। लोगो ने टिवट करते पेटिंग की सराहना की है। इतना जिला प्रशासन की लिए कोरोना काल मे निशुल्क् पैंटिंग करके लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया।धारूहेड़ा भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण, ऐसे में कैसे हो चौक का सोंद्रियकरण ?

कोरोना काल में बनाई सबसे ज्यादा पेंटिंग
एसके राजोतिया ने बताया कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने सबसे ज्यादा पेंटिंग बनाईं। कोरोना काल में उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों और पार्कों के सामने की सड़कों पर बहुत बड़ी- बड़ी पेंटिंग बनाई थी। पेंटिंग के जरिए उन्होंने खुद को कोरोना से बचाय तथा पेंटिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।

10 साल की उम से कर रहे पेंटिग

वे बचपन से ही पेंटिंग कर रहे हैं. फिलहान उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है। उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर हजारों पेंटिंग बनाई हैं। कभी पेटिंग बनाने की रूचि ने उसे एक व्यवसाय के रूप मे बदल दिया। लगभग 10 वर्षों तक एक निजी स्कूल में ड्राइंग शिक्षक के रूप में काम किया, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा बिजली निगम में नौकरी की।हरियाणा में स्मैक सप्लायर महिला तस्कर राजस्थान से काबू

आज पेंटिंग की दुनिया में उनका नाम है. सुरक्षा और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया, इससे लोग कोरोना के प्रति जागरूक हुए। एसके राजोतिया का कहना है कि वह समाज सेवा करते रहेंगे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan