रेवाडी: एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और जम्मू कश्मीर आमेचर एथेलटिक्स फेडरेशन के द्वारा जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू कश्मीर में 15- 17 अक्टूबर को आयोजित 34वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई।हरियाणा में HTET परीक्षा की तारीखें घोषित, जानिए कब होगी ?
हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव बुडोली की बेटी मुस्कान सैन ने हेक्साथलोन इवेंट्स अंडर- 16 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उनको जीतने पर गांव व स्कूल में खुशिया मनाई जा रही है।
मुस्कान के कोच जितेंद्र सैन व डीपीई अनिल प्रधान ने बताया कि मुस्कान ने स्टेट लेवल पर सिल्वर पदक जीता था और अब नॉर्थ जोन पर गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मुस्कान के पिता नरेंद्र फौजी और माता रजनी बाला ने इसे इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। मुस्कान की दादी संतोष ने बताया कि मुस्कान एक दिन ओलंपिक में मेडल जीतकर लाएगी और देश का नाम रोशन करेंगी।हरियाणा के इस गांव में लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी बिजली प्लांट, पराली से बनाई जा रही है बिजली
एथलेटिक्स कोच सरदार दिलबाग सिंह और प्राचार्य अशोक मोर का इस उपलब्धि के अहम योगदान है। इस मौके पर दिलपत, चिमनलाल, सतीश कुमार, पवन कुमार, प्रमोद, राजकुमार डीपीई, मास्टर सुनील, सतेंद्र, विनीत, हितेश आदि गणमान्य मौजूद रहे।
















