हरियाणा में HTET परीक्षा की तारीखें घोषित, जानिए कब होगी ?

BHIWANI 11zon

हरियाणा: लंबे समय परीक्षा की ​तिथि का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए राहत भरी खबर है। अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीखें घोषित कर दी गई है। बोड के अनुसार 2 और 3 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।हरियाणा के इस गांव में लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी बिजली प्लांट, पराली से बनाई जा रही है बिजली

इस दिन होगी परीक्षा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वी पी यादव ने बताया कि सरकार ने HTET परीक्षा के आयोजन की मंजूरी दे दी है/ उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को Level- 3 की परीक्षा ली जाएगी जबकि 3 दिसंबर को सुबह Level- 2 की और शाम को Level- 1 की परीक्षा आयोजित की जाएगीा ये परीक्षाएं शनिवार और रविवार को होंगी.Bhiwadi: 77.40 करोड़ रुपए खर्च कर ओवरब्रिज बनाया, फिर भी नहीं मिली जाम से निजात

वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। बोर्ड पेपर ले सकता है, इसके लिए सरकार की अनुमति ली जाएगी। वहीं, सभी जिलों में परीक्षा सेंटर स्थापित करने की कोशिश की जाएगी ताकि परीक्षार्थी को गृह जिले में ही परीक्षा देने का मौका मिल सकें।