खाटू श्याम मंदिर के इस दिन से बंद रहेंगे कपाट, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर

KHATU MANDIR

चंडीगढ़ | राजस्थान के सीकर शहर में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर 17 अक्टूबर 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद 18 अक्टूबर को मंदिर नहीं खुलेगा। शाम 5 बजे मंदिर केवल अंतिम झांकी के लिए खोला जाएगां

KHATU SHYAM MANDIR

दरअसल, खाटू श्याम जी का मंदिर 17 व 18 अक्टूबर को भक्तों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगाा खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन समिति का कहना है कि बाबा खाटू श्याम के श्रृंगार और तिलक के कारण मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए बंद रहेंगा।Dream Girl Hema Malini को बधाई देने वालो लगा रहा तांता.. यहां देखिए झलक

इस वजह से बंद हो रहे कपाट
इस दौरान मंदिर प्रबंधन के कुछ लोग बाबा श्याम का श्रृंगार करेंगे और उनका तिलक मुकुट भी बदला जाएगाा अधिक समय लगने के कारण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हर कुछ हफ्तों में खाटू श्याम जी का मंदिर मंदिर प्रबंधन द्वारा कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी जाती है ताकि दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी पहले से मिल जाए.Suicide: पूरे परिवार ने किया सुसाईड, वजह जानकर उड गए होश

LATTER

50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करते हैं दर्शन
खाटू श्याम जी की मान्यता राजस्थान के अलावा पूरे देश में है। देशभर के अलावा, विदेशों से भी खाटू श्याम जी के भक्त हर साल खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते है।

साल भर में करीब 10 करोड़ लोग बाबा श्याम के दीदार को पहुंचते हैं। राजस्थान सरकार अब खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर मंदिर के लिए कई काम करने में लगी हुई है।