रेवाडी: हरियाण के जिला रेवाडी के कस्बा कोसली स्थित हरियाणा रोडवेज बस डिपो को दो साल के उदद्याटन की बाट जोह रहा है। लेकिन दो विभागों में आपसी खींचतान के चलते साढ़े चार एकड़ में बनने वाले सब.डिपो का उद्घाटन अभी तक नहीं हो सका है। अगर समय रहते विभागो में तालमेल नही हुआ हो लोगो को उद्घाटन के लिए ओर देरी झेलनी पड सकती है.
खामियो के चलते रूका कार्य
पीडब्ल्यूडी द्वारा हैंड ओवर के लिए रोडवेज निदेशालय को पत्र लिखने पर रोडवेज निदेशालय की पंचकूला से टीम सब.डिपो का निरीक्षण करने आई। रोडवेज विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उस निरीक्षण टीम ने विभाग के तय मापदंडों के अनुसार सब.डिपो निर्माण में कुछ कमियां निकाली थींए उन्हें ठीक करने के लिए टीम ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा था।
Rewari: जडथल में माता रानी का मेला 22 को
8 साल पहले रखी थी मांग
करीब 8 साल पहले पूर्व मंत्री विक्रम सिंह की अनुशंसा पर सीएम मनोहर लाल ने कोसली क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सेवाएं देने के उद्देश्य से कोसली में रोडवेज का सब.डिपो बनाने की घोषणा की थीा साढ़े चार एकड़ जमीन में बनने वाले इस सब.डिपो के लिए 5 करोड़ के बजट को मंजूरी प्रदान की थी।
साल 2019 आते.आते सब.डिपो का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ लेगाा लेकिन कोविड.19 के दौर में आकर रुकावट आ गई और उस दौर में निर्माण कार्य बंद करना पड़ा। उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने फिर काम शुरू किया और 2022 की शुरुआत तक काम पूरा कर दिया।
सब.डिपो के उद्घाटन को लेकर रोडवेज और पीडब्ल्यूडी के बीच करीब 2 साल से ही खींचतान चल रही है। रोजवेज के अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण करने आई टीम ने सब.डिपो में कमियां निकाली थींए उनको ठीक करने के बाद अब फिर जांच की जाएगी।श्रीनगर, बनारस, दिल्ली, जयपुर और अमृतसर की होगी सीधी उडान, CM ने किया एयरपोर्ट का शिलान्यास
उसके बाद ही सब.डिपो को लेकर उद्घाटन किया जाएगा। वहींए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सब.डिपो 2 साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। कई बार रोजवेज को हैंडओवर के लिए पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन रोडवेज की ओर से कोई जवाब नहीं आता।
……………………………..
बार.बार पत्र भेज चुके हैं, लेकिन वह हैंडओवर नहीं कर रहे है। पीडब्ल्यूडी की ओर से सब डिपो का कार्य कराया जा चुका है। लाइट की कमी है। उसे भी पूरा करा दिया जाएगा। रोडवेज विभाग को हैंडओवर को लेकर बार.बार पत्र भेज चुके हैं, लेकिन वह हैंडओवर नहीं कर रहे हैं।
. बिरेंद्र सिंह, एसडीओए पीडब्ल्यूडी
…………………
निर्माण में टीम को मिली थी कई कमियां
पंचकूला से टीम निरीक्षण करने आई थी। इस दौरान टीम को कई कमियां मिलीं थीं। इसमें शामिल अधिकारियों ने सब.डिपो की कमियों को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए थे। सब कुछ ठीक मिलने पर ही सब.डिपो का उद्घाटन किया जाएगा।
. रवीश हुड्डा, जीएमए रेवाड़ी