हरियाणा: नवरात्र के पहले दिन रविवार को हरियाणा के अंबाला में एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की नींव रखी।Haryana News: नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए, सीएम ने किया अब ये ऐलान, क्लब व बार संचालको के उडे होश
अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट की भूमि का सीएम मनोहर लाल ने शिलान्यास किया है। साथ मे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज मौजूद हैं। वैदिक मंत्रों से भूमि पूजन भी शुरू हो गया है।
यहां से होगी सीधी उडान
सरकार ने आरसीएस स्कीम में अंबाला से श्रीनगर, बनारस, दिल्ली, जयपुर और अमृतसर के लिए यात्री हवाई यात्रा शुरू करने को केंद्र सरकार के पास आवेदन किया है। गुरुग्राम में भी जल्द हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। सरकार ने इस मामले में मजबूत कदम उठा लिया है। सीएम मनोहर लाल बोले कि भविष्य में देहरादून, शिमला और लखनऊ के लिए भी रूट बन सकता है।Rewari: ताड़का वध पर रोमांचित हुए दर्शक
संभव है कि इसका नाम भी अंबा देवी एयरपोर्ट होगा। इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज की ओर से पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन इसका औपचारिक एलान बाकी है।
एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। अंबाला के एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले नागरिक उड्डयन विभाग के पास कुछ कंपनियों के प्रस्ताव भी आने शुरू हो गए हैं।