रेवाडी: हरियाणा के रेवाड़ी में कृषि विभाग में कार्यरत एक अस्थाई कर्मचारी ने ही विभाग को हजारों रूपए का चूना लगा दिया। जब धोखाधडी का पता चला तो अधिकारियो की नींद उड गई। जाटूसाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।Rewari: छात्र मिलन समारोह: पुराने विद्यार्थियो ने दिए टिप्स, जाने कैसे पाएं सफलता
जानिए कैसे खेला खेल: गांव जाहिदपुर टप्पा निवासी अमरजीत ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि कस्बा कोसली निवासी रवि यादव (हरियाणा सरकार के अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) कर्मचारी ) है। आरोपी रवि ने गांव हालुहेड़ा व गांव खुशपुरा के किसानों की जमीन खरीफ फसल के दौरान अपने नाम पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा में कर लिया।
आरोप है कि रवि खेती का कार्य नहीं करता और न ही किसान है। यह हरियाणा सरकार में कान्ट्रैक्ट पर कर्मचारी लगा हुआ है। जिसकी ड्यूटी नाहड़ व कोसली में रहती है। रवि ने स्वयं किसान बनकर अपने खाते में तथा कई अन्य किसानों हजारों रुपए कृषि विभाग की तरफ से ट्रांसफर भी हुए है।RDS School के बच्चो नें बाल महोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
मामला दर्ज: जब किसानों के खाते में पैसे नही आए तो जांच की गर्ई कि सरकार के खजाने से पैसे कहां भेजे जा रहे है। कई किसानों ने इस गडबडी की सीएम विंडो पर भी शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।