बडी कार्रवाई: रेवाड़ी दुकान से पटाखों का जखीरा बरामद, दुकानदार काबू

PATAKHA

रेवाड़ी: दीपावली पर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध के बाजवूद चोरी छीपे पटाखे बचे जा रहा है। पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला जैनपुरी दुर्गा मन्दिर बारह हजारी निवासी अंकित पुत्र प्रवीण के रूप में हुई हैं।ग्रेप की उडी धज्जियां, सरेआम जलाया जा रहा रेवाड़ी में कूड़ा !

28 पेटी पटाखे बरामद: सूचना पाकर जब टीम ने छापेमारी की तो दुकान में 28 गत्ता पेटी अवैध विस्फोटक पटाखे मिले। इतना ज्यादा स्टॉक मिलने से पुलिस के भी होश उड गए। आखिर प्रतिबंध के बावजूद इतना स्टॉक किया हुआ है।

जानिए कैैसे किया काबू

गस्त के दौरान सूचना मिली कि अंकित पुत्र प्रवीण निवासी जैनपुरी दुर्गा मन्दिर बारह हजारी अपनी दुकान के बाहर अनाज मण्डी रेवाड़ी में सरेआम अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। टीम ने रेड मारी तथा उसे काबू कर लिया। उसने अपना नाम अंकित पुत्र प्रवीण निवासी मोहल्ला जैनपुरी दुर्गा मन्दिर बारह हजारी बतलाया।Rewari: धारूहेड़ा के इन गांव व कालोनियों में 12 घंटे Power cut , जानिए क्यों

पुलिस द्वारा आरोपी की दुकान की तलाशी लेने पर कुल 28 गत्ता पेटी अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम व भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।