Haryana: पानीपत यमुना नदी में जमात के लिए आए डूबे पांच बच्चे, मची अफरा तफरी
Haryana : हरियाणा के पानीपत जिले से गुजर रही यमुना नदी में गुरुवार सुबह जमात के लिए आए हुए पांच डूब गए। नाबालिकों को डूबता देख वहां से गुजर रहे मौलवी ने किनारे पर मौजूद एक युवक को बचा लिया, लेकिन तब तक 4 नाबालिग बच्चे यमुना में डूब गए। पानी के तेज बहाव के चलते चारो लापता है।
मची अफरा तफरी: बच्चो के डूबने की सूचना मिलते ही Police मौके व प्रशसन मौके पहुंचा। . साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया हैा संयुक्त रूप से टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। सर्च अभियान के चलत फिलहाल से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान 17 वर्षीय समीर के रूप में हुई है। Haryana
लापता बच्चों की पहचान वादिल, शैफली निवासी गांव जालपाड़ और अमन(16) निवासी झांबा के रूप में हुई है. हरियाणा और यूपी के गोताखोर तीनो नाबालिकों को तलाश में जुटे हुए हैंा प्रशासन ने मोटर बोट को भी बुलाया है. पुलिस भी मौके पर मौजूद है और करवाई कर रही है।Haryana
मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच व पूछताछ में सामने आया कि सनौली से साथ लगते गांव जालपाड़ के रहने वाले युवक एक साथ स्नान कर रहे थे, जिनमें से एक युवक यमुना किनारे ही थाा जबकि चार पानी में काफी बीच तक चले गए थे, जिस कारण वहां गहराई का अनुमान नहीं लग पाया और वे डूब गए।