रिफाइंड घी से भरा टैंकर सडक पर पलटा, लूट ले गए लोग 30 टन घी, भागता हुआ चालक दबोचा

ghee

भिवाडी: भिवाडी में गुरूवार को रिफाइंड घी से भरा टैंकर सडक पर पलट गया। टेंकर पलटने के बाद लोगों में घी लूटने की होड़ मच गई। रिफाइंड घी को लोग ड्रम-बाल्टी और डिब्बों में भर भरकर ले गए। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ।भिवाडी प्रशासन की दबंगता: सोहना पलवल हाइवे के बाद अब अलवर. भिवाड़ी मेगा हाईवे भी बंद

भिवाड़ी के अजंता चौक पर स्थित अजंता सोया फैक्ट्री से रिफाइंड घी भरकर खुशखेड़ा में स्थित बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भेजा जा रहा था। यूआईटी थाने के सामने मोड पर ड्राइवर के द्वारा टैंकर को तेजी से घुमाया गया। जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और जिससे काफी मात्रा में रिफाइंड घी सड़क पर बह गया।Haryana: ग्रुप-डी परीक्षा के चलते 20 अक्तूबर को होने वाली शिक्षा बोर्ड की परीक्षा रद्द

tankar

लूट ले गए लोग घी- जैसे ही लोगो का पता चला कि घी से भरा टैंकर पलट गया तो आस पास कालोनिये सडक पर बिखरे घी को ड्रम-बाल्टी और डिब्बों में भर भरकर ले गए। जब तक पुलिस आई जब तक तो काफी घी लूट जा चुका था। टैंकर पलटने से कंपनी को करीब 30 से 35 लख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।Haryana: ग्रुप-डी परीक्षा के चलते 20 अक्तूबर को होने वाली शिक्षा बोर्ड की परीक्षा रद्द

धारूहेडा में दबोचा: टैंकर पलटते ही ड्राइवर ट्रक के केबिन से निकलकर फरार हो गया। जिसे भागते हुए यूआईटी थाना पुलिस ने सेक्टर 6 से गिरफ्तार कर लिया।