हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला झज्जर न्यू बाईपास जनवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के फंड से तैयार होने वाले इस बाइपास के लिए संशोधित बजट 25 करोड़ की स्वीकृति चंडीगढ़ से मिल गई है।Rewari: धारूहेडा में इन कालोनियों में 12 धंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित, जानिए क्यों
जाम से मिलेगी निजात– झज्जर रोड का यह आउटर बाईपास नारनौल रोड के हरी नगर से शुरू होकर गोकलगढ़ से हाईवे नंबर 352 तक जुड़ जाएगा। इस बाईपास के बनने के बाद झज्जर-रोहतक जाने वाले वाहनों को रेवाड़ी के बाहर सही रास्ता मिल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नारनौल रोड से शुरू होकर झज्जर रोड एनएच 352 तक बनने वाले न्यू बाइपास करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस योजना में फंड का हिस्सा एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का 75 प्रतिशत व राज्य सरकार का 25 प्रतिशत खर्च होगा। इस बाईपास पर तीन आरओबी और एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। राव ने बताया कि अपने तय समय सीमा से यह योजना काफी देरी से चल रही है।दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए कहां कहां बनेगे स्टेशन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने हरियाणा के मुख्य सचिव अन्य अधिकारियों के साथ गुरुग्राम में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस मामले को उठाते हुए कहा था कि करीब 2 माह से संशोधित बजट की मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ गई हुई है इसे जल्द मंजूर किया जाए। सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में इस संशोधित बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
हरी नगर फ्लाईओवर की दूसरी लाइन भी इस माह हो जाएगी तैयार :
अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि इस माह के अंत तक दूसरी लाइन को भी पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा।केंद्रीय मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नारनौल रोड स्थित हरी नगर फ्लाईओवर की दूसरी लाइन को भी जल्द शुरू किया जाए। अभी तक हरी नगर फ्लाईओवर की एक ही लाइन को आने जाने के लिए खोला गया है।
















