Rewari News, Best24News : कई महिर्नो तक प्रदर्शन, टूटी सडक पर पौधारोपण, योगा आदि प्रदर्शन के बाद रेवाडी नगर परिषद जागी! उसके बाजूवद ऐसी सडक बनाई जिससे देखकर लोगों के होश उड गए। सबसे अहम बात तो यह है इसकी शिकायत विधायक तक की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है।
ठेकेदार का कहना तो जो टैंडर मे दिया हुआ है वही वह कार्य कर रहा है। इससे साफ जाहिर है भ्रष्ट अधिकारियो में टैंंडर में ऐसा काम किया है, यानि सिर्फ खाना पूर्ति ही की जा रही है।हरियाणा में लगेगा इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार प्लांट जानिए , कितने लोगो को मिलेगा रोजगार
नई सड़क पर उठे सवाल: रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में बनाई गई नई सड़कें एक सप्ताह के भीतर ही सवालों के घेरे में आ गई है। RWA प्रधान अजय यादव ने सड़कों के निर्माण में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने इससे संबंधित एक शिकायत पत्र सरकार और अधिकारियों को भी भेजा है। कुछ जगह नई सड़कों से रोड़ियां भी निकलनी शुरू हो गई है।
जांच के लिए सौपा ज्ञापन: आरडब्लूए के लिए जांच करवाने की ज्ञापन भी सौंपा गया है! लेकिन होना जाना कुछ नही! अब जांच के नाम पर जो कुछ काम होना था तो भी बंद हो जाएगा। मुसीबत सैक्टरवासियों को फिर से लंबा इतंजार करना पडेगा। पता नहीं कब इसकी सुनवाई होगी।
एक सप्ताह पहले शुरू हुआ काम
बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में काफी लंबे समय से सड़कों की हालत खराब थी। एक सप्ताह पहले नगर परिषद की तरफ से 3 सड़कों का निर्माण कराया गया है। तारकोल से बनाई गई इन सड़कों को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय यादव ने कहा कि तीनों सड़कों के निर्माण में काफी अनियमितताएं बरती गई हैं।हरियाणा में लगेगा इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार प्लांट जानिए , कितने लोगो को मिलेगा रोजगार
सड़कों को बनाने से पहले गड्डों को सही से नहीं भरा गया। इन गड्डों को सिर्फ मिट्टी से ही भर दिया गया। सड़कों के निर्माण से पहले पुरानी सड़कों पर पड़ी मिट्टी को अच्छे तरीके से साफ नहीं किया गया और कई जगह तो मिट्टी पर ही तारकोल का छिड़काव किए बगैर ही सड़क बना दी गई।
प्रधान बोले: सड़कों पर गड्ढे तक नहीं भरे
RWA प्रधान अजय यादव ने कहा कि नई बनाई गई इन सड़कों का लेवल तक ठीक नहीं है। सड़कों की ऊपरी सतह पर काफी गड्डे दिखाई दे रहे है। सड़कों की चौड़ाई भी पूरी नहीं ली गई है। नियम से रोड बर्म से एक फिट छोड़कर सड़कों का निर्माण करना था, लेकिन काफी जगह रोड बर्म से 3-3 फीट अंदर सड़कें बनाई गई है, जिससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो गई है।
गुणवत्ता और काम में लापरवाही के चलते ये सड़कें जल्द ही दोबारा टूट सकती है। कुछ जगह तो अभी से रोड़ियां निकलने लग गई है। प्रधान ने कहा कि ठेकेदार के काम की जांच होनी चाहिए और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बनाई गई सड़कों के काम का भुगतान होना चाहिए।
वहीं नगर परिषद के JE सुनील कुमार ने कहा कि वे खुद 2 दिन पहले सड़कों को चेक करके आएं है। सड़कों को निर्माण ठीक हुआ है। अगर कहीं कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी की जाएगी।