मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में लगेगा इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार प्लांट जानिए , कितने लोगो को​ मिलेगा रोजगार

On: October 9, 2023 9:10 PM
Follow Us:

हरियाणा : हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि जल्द ही अंबाला में रिंग रोड के आसपास इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार (Hybrid Electric Flying Car) की फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। इस प्लाट को लगाने को लेकर विनाटा एयरोमोबिलिटी (Vinata Aeromobility) के फाउंडर व सीईओ योगेश रामानाथन ने मुलाकात की। दुबई से आए योगेश रामानाथन ने विज के समक्ष प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा भी की।Air India ने इजराइल की सभी फ्लाइट की कैंसिल, जानिए कब तक ?

हिंदुस्तान मे होंगा दूसरा प्लांट
गृह मंत्री ने बताया कि कंपनी द्वारा देश में हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार की दूसरी फैक्ट्री स्थापित की जानी है। विज ने सीईओ योगेश को आश्वस्त किया कि फैक्ट्री लगाने में हरियाणा सरकार की ओर से जो संभव सहायता होगी वह दी जाएगी। इसी के चलते कार प्लाटं लगाने पर सहमति बन गई है।

यह भी पढ़ें  Sports: हाकी प्रतियोगिता में लड़कियों में झाड़ौदा और लड़कों में कंवाली ने मारी बाजी

FLYING CAR 3

किन कार्यों के लिए इस्तेमाल होगी फ्लाइंग कार

कंपनी द्वारा फ्लाइंग कार निर्माण की फैक्ट्री चेन्नई में लगाई गई है जोकि अभी आकार में छोटी है।सीईओ के मुताबिक फ्लाइंग कार का इस्तेमाल यात्रियों को ले जाने, एयर एंबुलेंस और कारगो ट्रांसर्पोटेशन में भी किया जाएगा। यह कार जमीन पर भी चल सकेगी और आसमान में उड़ान भर सकेगी।Air India ने इजराइल की सभी फ्लाइट की कैंसिल, जानिए कब तक ?

सीईओ योगेश ने बताया कि हाईब्रिड इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार यानि उड़ने वाली कार है जोकि सड़क पर गतिशीलता का भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में आकार ले रही है। उड़ने वाली कारें दुनिया का भविष्य हैं और देश में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है।ESIC Delhi: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकाली भर्ती, सिर्फ आन लाईन ही करे अप्लाई

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: सरपंच पर चाकू से हमला? हालत गंभीर रोहतक रैफर

लोगो को​ मिलेगा रोजगार: हरियाणा में कार प्लाट के लगने से हरियाणा के टैक्नीकल व नॉन टैक्नीकल युवाओ को रोजगार किया। इतना ही नहीं जिस स्थान प्लांट लगेगा वहां के आस पास गांवो को काफी फायदा होगा

सीईओ ने गृह मंत्री के सहयोग पर धन्यवाद जताया
सीईओ योगेश रामानाथन ने विज द्वारा दिए गए सहयोग पर धन्यवाद जताते हुए बताया कि हमारी कंपनी एशिया की पहली हाईब्रिड फ्लाइंग कार को डेवलेप कर रही है। कंपनी द्वारा फैक्ट्री यहां स्थापित करने के लिए आगामी कागजी कार्रवाई को जल्द आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Turkey-Syria Earhthquake: मलबे में बड़ी संख्या में शव दबे होने की आशंका, 50000 से अधिक लोग घायल

यह खूबियां फ्लाइंग कार में
सीईओ योगेश ने बताया कि कंपनी जो फ्लाइंग कार बना रही है वह हाईब्रिड इलेक्ट्रिकल कार होगी। इसमें 8 फिक्स पिच प्रोपेर्ल्स, लैडिंग गियर, इलेक्ट्रिक मोटर युक्त होगी। फ्लाइंग कार अधिकतम एक घंटे की उड़ान अधिकतम 350 किलोमीटर दूरी तक भरने की क्षमता होगी। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर व बायोफ्यूल का इस्तेमाल होगा।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now