Haryana: 23 साल बाद HSVP की टूटी नींद, गुरूग्राम में 400 से अधिक झुग्गियों तोडी

GURUGRAM

Gurugram News, Best24News  एचएसवीपी (HSVP)  की ओर से शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी 400 झुग्गियों को जेसीबी से धरासाई कर दिया है। लेकिन सबसे अहम बात यह है ये झुग्गियों करीब 23 साल से यहीं बसी हुई है। इतने सालो के बाद कैसे विभाग को इनकी याद आई।अलवर में लगाया 25 एकड में टैंट, धीरेंद्र शास्त्री करके हनुमंत कथा

अवैध कब्जे हटाने में लगी सरकार
गुरुग्राम में लगातार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है। इसी खेल को खत्म करने के लिए सरकार के तमाम विभाग लगातार बुलडोजर कार्रवाई करते रहते हैं। शुक्रवार को 400 झुग्गियां पिछले 23 सालों से बनी हुई हैं थी, तोड फोड दिया है।

police

झुग्गियों को बनाने वाले पवन कुमार की मानें तो यह उनकी पुस्तैनी जमीन है और सन 2000 में सरकार ने जमीन को एक्वायर किया था, लेकिन उन्हें इस जमीन का मुआवजा अबतक नहीं मिला है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस जमीन पर स्टे भी चल रहा है और उसके बावजूद भी इस जमीन पर एचएसवीपी की तरफ तोड़फोड़ की गई जो गलत है।Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत ने खोला पिटारा, तीन नए जिलों के साथ पांच बडे ऐलान, यहां पढिए क्या है खास

बिना नोटिस हुई कार्रवाई: लोगो का आरो है कि यहां पिछले 20 साल से इन झुग्गियों में रह रहे लोगों ने कहा कि बिना नोटिस के उनको अपने घर निकाल दिया। कार्रवाई एचएसवीपी के एक्सियन अनिल कुमार की मौजूदगी में की गई, जिसमें ज्ञानचंद एसडीओ अनिल कुमार जेई, विकास जेई और विनोद पटवारी व भारी पुलिस बल भी मौजूद रही।