IGU Rewari: छात्र मिलन समारोह 6 अक्टूबर को

IGU REWARI 11zon

रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के वाणिज्य विभाग से एमकॉम, एमकॉम ऑनर्स एवं पीएचडी की डिग्री ले चुके पूर्व छात्रों को आगामी 6 अक्टूबर 2023 को एक बार फिर से एक छत के नीचे एकत्रित होने का अवसर प्राप्त होगा।Rewari: इन गांवों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, जानिए क्यों

वाणिज्य विभाग इस दिन अपना पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित करने जा रहा है। ये पूर्व छात्र न केवल अपने सहपाठियों से मिल सकेंगे बल्कि अपने अध्यापकों एवं वर्तमान छात्रों के बीच अपने अनुभव भी साझा कर सकेंगे।Chandigarh News: राशन डिपो के अनाज की चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, ट्रकों पर लगेगा GPS सिस्टम, लोकेशन बदलने ही गिरेगी गाज

विभागाध्यक्ष डॉ. अदिति शर्मा ने कहा कि यह अनुभव अपने आप में अवर्णनीय होता है और अक्सर छात्रों को इसकी प्रतीक्षा रहती है। हमारे कुलपति प्रो. जयप्रकाश यादव एवं कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार की तरफ से हमें यह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मिली है।

जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते है। साथ ही इस दिन को यादगार बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इस दिन अनुभव चर्चा एवं स्मृतियों के आदान-प्रदान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई है।