Haryana: 5 करोड की लागत से बनेगी हरियाणा राजस्थान को जोडने वाली सड़क, हादसों के बाद जागा विभाग

bhiwdi road

Haryana: Delhi Daipur Highway 48 से कापड़ीवास से राजस्थान के भिवाड़ी को जोडने वाली सडक पिछले तीन साल से क्षतिग्रस्त हो रहा थी। आये दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे थे। बार बार हो रहे हादसे के बाजवूद इस मार्ग को लेकर विभाग गंभीर नही था। Haryana:

टीचर गिरी तो टूटी नींद: 2 अगस्त को स्कूल की अध्यापिका स्कूटी से गिरकर घायल हो गई थी। इससे पहले भी वह दो बार आकेडा गांव के पास गिर चुकी थी। अध्यापिक की ओर से सेक्टर छह पुलिस को सडक विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत भी दी थी। इतना ही राष्ट्रीय अखबार दैनिक जागरण में यह मृद्दा उजाकर किया गया था।

4.83 करोड से बनेगा रोड: बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे न 48 से कापडीवास से हरियाणा के आकेडा, गुर्जर घटाल होते हुए यह मार्ग् राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे को जोडता है। करीब तीन किलोमीटर सडक पूर्णतया जर्जर हो चुकी थी। यह सडक करीब 10 साल बनाई गई थी। तीन साल से इसकी हालत ज्यादी ही गंभीर हो चुकी थी। अब विभाग की ओर से सडक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।