Railway News: कोरोना काल के बाद रेलवे सेवाओ बहाल तो गई, लेकिन किसी न किसी रूट पर सेवाए विकासात्मक कार्यों के चलते बार बार बदहाल हो रही है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड रही है।
रेलवे विभाग जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे ने 28 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विकासात्मक कार्यों के लिए 64 ट्रेनों को रद्द करने नोटिफिकेशन जारी किया है। नवरात्रि से पहले रेलवे ने यात्रियो को बढा झटका दिया है कि एक साथ इतनी ज्यादा ट्रेने प्रभावित हो रही है।
इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट भी बदले जा रहे है।घर से निकलने से पलहे एक बार ट्रेन की अपडेट स्थिति जा ले ताकि आपको बाद मे पछताना नहीं पडे।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
12,13 व 15 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाल ट्रेन नंबर 20836/20835 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल।
28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18175 हटिया झारसुगुडा मेमू एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18176 झारसुगुडा हटिया मेमू एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 04 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला पुरी राउरकेला एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22839/22840 राउरकेला भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18107/18108 राउरकेला जगदलपुर राउरकेला इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
30 सितंबर,4,9,11,व 15 अक्टूबर को दुर्ग से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस।
30 सितंबर,2,4,9,11 व 14 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस।
सावधान! नवरात्रि से पहले झटका: 28 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 64 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
01,3,12,13,व 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा- कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस।
01,3,12 व 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
30 सितंबर, 02,04,09,11,13 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर कंटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
29 सितंबर, 6 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस।
01,08 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12869 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08168/08167 झारसुगुड़ा राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल।
02 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस।
02 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन एक्सप्रेस सूरत एक्सप्रेस।
04,11 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18311 सम्बलपुर बनारस एक्सप्रेस।
05,12,13 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18312 बनारस सम्बलपुर एक्सप्रेस।
01 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12835 हटिया- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
03,10 और 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12836 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु हटिया एक्सप्रेस।
30 सितंबर और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि एक्सप्रेस।
03 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस।
08 और 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस।
Rewari: किसानोंं का आंदोलन लाया रंग: 2 अक्टूर को रेवाड़ी व कोसली मंडी में होगी बाजरे की खरीद
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08121/08122 बीरमित्रपुर बरसुवान बीरमित्रपुर पैसेंजर स्पेशल।
30 सितंबर और 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस।
02 और 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18117/18118 राउरकेला गुणपुर राउरकेला राज्यारानी एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08107/08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल।
29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08150 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल।
11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी – जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस।
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) – सांतरागाछी एक्सप्रेस।
12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस।
11 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस।
12 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर – हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस।Rewari: भाभी से की थी छेडछाड, देवर को दो साल की सजा
02 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12767 हजूर साहिब नान्देड सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी हजूर साहिब नान्देड सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
29 सितंबर, 3,8,10, व 14 अक्टूबर को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस।
09 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस।
07 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस ।10 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस।
29 सितंबर और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22843