धारूहेडा: धारूहेडा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गांव मसानी गांव जों समस्याए है उनका समाधान किया जाएगा। धारूहेड़ा में जल्द भव्य बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल।Rewari: वृंदावन व खाटूश्याम रूट पर दौड़ेंगी 6 नई बसें, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मसानी पहुंचे।मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा मे जनसवांद कार्यक्र्म आयाजित किए जा रहे ताकि गांवो की समस्याओ का समाधान हो सके।
गांव मसानी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरपंच संजय सिंह ने गांव दो साल से बंद पडे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाने, गांव मे आंगनवाडी बनवाने, कच्ची गलियो का पक्का करवाने, दो गलियो में पेयजलापूर्ति करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा।
नपा चेयरमैन कंवर सिंह से भी सौपा ज्ञापन: जनसंवाद कार्यक्रम में धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह ने परिवहन मंत्री को धारूहेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।रेवाड़ी में सिग्नल ब्रेक मामला: Tran Loco pilot and co-pilot सस्पेंड
चेयरमैन ने बताया कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड 1991 में तत्कालीन परिवहन मंत्री वेद मालिक ने बनवाया था, जो अब जर्जर हो चुका था। कोई दुर्घटना न हो इसलिए इसके जर्जर भवन को 2021 में गिरा दिया गया था। बस स्टैंड के अभाव में लोग हाईवे से साधन पकडे रहे है।
बस स्टैंड के अभाव में लोग हाईवे से साधन पकडे रहे है। मसानी की गांव की जों समस्याए व मांग है उनका समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, र्कोडिनेटर पीपीपी सतीश खोला, बीडीपीओ कविता , मडल अध्यक्ष मनोज सैनी, देवराज, कर्ण सिंह, समय सिंह, खजान सिंह, बनवारी लाल, सतपाल आदि मौजूद रहे।