हरियाणा के रेवाड़ी में 20 हजार रिश्वत लेते SI लाल चंद गिरफ्तार

RISVAT

रेवाड़ी: हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा है। दो माह पहले कुंड पुलिस चौकी मे एक पुलिस कर्मी केस में समझोता करवाने के लिए रंगे ​हाथ काबू किया था। वहीं एक बार फिर रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।बाजरे की खरीद नहीं होने डीसी कैंपस पहुंचे गुस्साए किसान, किया प्रदर्शन

बता दे कि गिरफ्तारकया सब इंस्पेक्टर लालचंद फिलहाल रामपुरा थाना में तैनात था। उसकी गिरफ्तारी भी रगें हाथ रिश्वत लेते हुए थाने के के पास ही हुई है।

RAID

सूत्रों के अनुसार आरोपी के परिवार से सब इंस्पेक्टर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायकर्ता ने इसकी सूचना गुरुग्राम एसीबी को दे दी। उनके कहने पर शुक्रवार को पुलिस कर्मी को दिए गए थे।Rewari: कन्या जन्म पर कुआं पूजन व प्रतिभोज आयोजित

एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम देकर शिकायतकर्ता को सब इंस्पेक्टर के पास भेज दिया। रामपुरा थाना के अंदर जैसे ही एसआई लालचंद ने रिश्वत की रकम पकड़ी तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई।