Haryana: हिसार पेंट फेक्टरी में लगी भीषण आग

fire hisar

हरियाणा: हरियाणा के हिसार के गांव तलवंडी राणा के पास पेंट फेक्टरी में गुरूवार रात को भयंकर आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की करीब 12 गडियों ने करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल गया है।रेवाड़ी में बदमाशो का कहर: सरेआम सब्जी व्यापारियों ने चाकू की नोक पर सरेआम लूट

गांव के लोगाें ने शुक्रवार सुबह पंचायत बुलाई
आग की घटना के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के लोगों ने पंचायत की। जिसमें गांव के बाहरी हिस्सों में बनी फेक्टरियों को गांव की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन से मिलकर इन फेक्टरी के लाइसेंस की जांच की मांग करेंगे। गांव के करीब अवैध तौर पर लगाई गई फेक्टरी हटाने की मांग करेंगे।

धडल्ले से चल रही अवैध फेक्टरियां: गांव तलवंडी में बाहरी हिस्से में अग्रवाल पेंट एंड केमिकल इंडस्ट्री है। रात को केमिकल में ब्लास्ट होने से आग भड़क गई। भीषण आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।

रात को आस पास घरों को कराया खाली: भीषण आग के चलते रात को ही आस पास के घरों का खाली करवाना गया। अगर समय रहते नही करवाते वहां भी नुकसान हो सकता था।