Rewari News: नगर परिषद रेवाड़ी में समिति सदस्य के लिए चुनाव संपन्न, रंजना ने राजेंद्र को 4 वोटों से दी मात, चेयरपर्सन को झटका

NPA RE

रेवाड़ी: चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद भुगतान समिति के एक पार्षद का वोटिंग के माध्यम से चुनाव कराया गया, जिसमें पार्षद रंजना भारद्वाज को समिति का सदस्य चुना गया।

4 वोट से जीत दर्ज

उन्होंने राजेंद्र सिंघल को 11 के मुकाबले 15 वोटों से हराया, जबकि एक अन्य पार्षद नरेश कुमार को दो वोट मिले हैं। 3 वोटों को रद्द कर दिया गया। रंजना भारद्वाज चेयरपर्सन के विरोधी खेमे से संबंध रखती हैं।EPFO में इस दिन ट्रांसफर किया जाएगा बैलेंस, विभाग ने दिया ये जबाव
Npa rewari 2
बेहद शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई सदन की बैठक में पार्षदों की समस्या व सुझाव के लिए वार्ड नंबर 31 से शुरूआत की गई। कई पार्षदों ने कहा कि चेयरपर्सन उनके वार्ड में अच्छा विकास कार्य करा रही है। वहीं एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने चेयरपर्सन पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया।

छह साल बाद विश्राम गृह में वीरवार की दोपहर नगर परिषद सदन की बैठक संपन्न हुई। इसमें अतिक्रमण, बेसहारा पशु, बिजली के जर्जर तारों को बदले जाने के मुद्दे हावी रहे।Haryana: मोनू मानेसर को लेकर बडी खबर, अब ये पुलिस लेगी रिमांड पर

बैठक मेंं उठा ताला बंद का मुद्दा
उन्होंने वाइस चेयरमैन को कहा कि उस वक्त आप वहां मौजूद थे,लेकिन ताला नहीं खुलवाया यह बेहद निंदनीय कार्य प्रणाली थी। महिला पार्षदों को बैठने की भी जगह नहीं दी जा रही है। फिर कैसा 33 प्रतिशत रिजर्वेश है।हरियाणा को रेलवे का तोहफा, अब हैदराबाद से सीधा कनेक्ट होगा हिसार

पार्षद सुचित्रा चांदना ने कुछ दिन पूर्व वाइस चेयरमैन के कमरे में बैठने के दौरान ताला बंद करने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की। विपक्षी पार्षदों ने सफाई व्यवस्था व एनडीसी में गड़बड़ी के मामले में चेयरपर्सन को घेरने का प्रयास किया।