रेवाड़ी: जिले की रेवाड़ी व कोसली की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद की जा रही है। हालांकि मंडी प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन धरातल पर हालात अच्छे नहीं हैं। किसानों का कहना है कि मंडी प्रशासन की ओर से का तो पेयजल की और न ही टीन शेड की व्यवस्था की गई है। कोसली की अनाज मंडी में सबसे बुरे हालात है।REWARI: धारूहेड़ा में बदमाशो का कहर: एजैंट से नकदी से भरा बैग छीना
सालभर मेहनत करके किसान अनाज उत्पादन करता है। लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते फसल को बेचने के लिए धक्के खाने पड रहे है। इतना ही नहीं किसानों के लिए न तो पेयजल की व्यवस्था थी और न ही बैठने के लिए व्यवस्था थी। धूप से बचने के लिए किसान दिन भर इधर-उधर भटकते रहे।

तीसरे दिन इतनी हुई खरीद
रेवाड़ी व कोसली अनाज मंडी में मंगलवार को तीसरे दिन बाजरे की खरीद की गई। दोनों मंडियों में कुल 98 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया है। रेवाड़ी की अनाज मंडी में 1200 टोकन कटे, जबकि 30,000 क्विंटल की खरीद हुई। वहीं कोसली की अनाज मंडी में 2300 टोकन कटे व 68000 क्विंटल बाजरा की खरीद हुई।
5 किलोमीटर लंबी कतार
कोसली की अनाज मंडी में सुबह करीब 4 बजे ही किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। ट्रैक्टर ट्राॅली में बाजरा लेकर आए किसानों की करीब 5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात व्यवस्था भी बेकाबू हो गई। पुलिस को काफी मशक्कत कर यातायात को सुचारु करना पड़ा।Rewari: धारूहेड़ा थाने के एसआई लेखराम, हेडकांस्टेबल प्रेमलता निलंबित व एसपीओ सूरत बर्खास्त, जानिए क्यों ?
किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। फिर भी अगर कहीं कोई परेशानी है तो मंडी प्रशासन की ओर से सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
– नरेंद्र कुमार, सचिव मार्केट कमेटी रेवाड़ी
















