Rewari: धारूहेड़ा थाने के एसआई लेखराम, हेडकांस्टेबल प्रेमलता निलंबित व एसपीओ सूरत बर्खास्त, जानिए क्यों ?

SUSPEND POLICE DHRUHERA
हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में थाना धारूहेड़ा एक बार फिर सुर्खियो में आ गया है। थाना धारूहेड़ा में पुलिस कर्मियो की ओर थाने मेंं युवक व युवती को बुलाना महंगा पड गया।   बिना शिकायत दर्ज किए एक युवक व युवती की थाने में पिटाई करने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर व महिला हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले में आरोपी स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को भी निलंबित किया गया है।Haryana Fasal Suraksha Yojana: कपास में नुकसान पर मिलेगा 30,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा, यहां करें आवेदन POLICE 1 धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती की 12 जुलाई को धारूहेड़ा थाना में बुलाकर पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी थी। पीड़िता ने मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव को सौंपी थी। एएसपी की जांच में तैनात एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल प्रेमलता व एसपीओ सूरत आरोपी पाए गए थे। पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ-साथ उसके एक जानकार युवक की भी थाने में पिटाई की थी।Vande Bharat: Haryana Rajasthan को एक ओर वंदे भारत की सौगात, जानिए रूट व समय ? पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई थी। पिटाई के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवती से उसके जानकार युवक को जबरदस्ती राखी भी बंधवाई गई ढाई महिने बाद हई कार्रवाई एएसपी की जांच में तैनात एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल प्रेमलता व एसपीओ सूरत आरोपी पाए गए थे। पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ-साथ उसके एक जानकार युवक की भी थाने में पिटाई की थी। थी।