भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 6 दबोचे, 32 हजार नकदी, 12 मोबाइल , 2 लैपटॉप बरामद
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओढी कट के सामने पेट्रोप पंप पर खेल रहे थे जुआ
रेवाड़ी: रेवाड़ी में जुआरियो का कारोबार तेजी से चल रहा है। पिछले तीन माह में छह जगह छापेमारी करके दर्जनो लोगो को काबू किया जा चुका हैं वहीं एक बार फिर रेवाड़ी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा लगाते हुए 6 जुआरियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियो से 32 हजार रुपए कैश, 12 मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं।Rewari: कागजों में रही फोगिंग, रेवाड़ी में डेंगू का आंकड़ा 290 पार
ये किए काबू
CIA-3 की टीम ने 6 आरोपितो काबू किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के कस्बा बहरोड़ निवासी धर्मचंद उर्फ धर्मा, नूरपुर निवासी सूरत सिंह, जितेन्द्र उर्फ दाना, दीपचंद, प्राणपुरा निवासी दिनेश उर्फ दीपू व संजय के रूप में हुई।
पेट्रोल पंप पर खेल रहे थे जुआ
CIA-3 के इंचार्ज विद्या सागर की टीम को सूचना मिली थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओढी कट के सामने एक पेट्रोल पंप के पीछे बने कमरे में कुछ लोग बैठकर बुक चलाकर लोगों को सट्टा लगवा रहे हैं।
टीम ने छापेमारी करते हुए छ युवको को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो से 32 हजार रुपए कैश, 12 मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं।
सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर मनीष और रजनीश के साथ एक टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। इस दौरान वहां कमरे में टीवी पर क्रिकेट मैच चलता हुआ मिला और 6 आरोपी मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगवाते हुए मिले।आरोपियों के खिलाफ बावल थाना में गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।