Rewari: एक ही नाम पर दिखाए दो बिजली मीटर, सीएम के पास पहुंचा मामला

BIJLI BIL 2

धारूहेड़ा: दक्षिण हरियाणा विद्युूत निगम अधिकारियों की अनदेखी के चलते गढी अलावलपुर में नंबरदार के मकान दो बिजली मीटर दिखाए गए है जबकि उनके न तो कोई दूसरा मकान है तथा न ही कोई मीटर लिया हुआ है। बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई होने से परेशान होकर शुकवार को सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

Rewari: नशीली गोलियां व इंजेक्शन के साथ मां- बेटे दबोचे

सीएम विंडो पर दी शिकायत मे गढी अलावलपुर के नंबरदार लक्ष्मण ने बताया कि उसके घर बिजली मीटर लगा हुआ है। जिसका वह समय पर बिजली बिल भर रहा है। अभी परिवार पहचान पत्र में उनके नाम दो बिजली मीटर दिखाए गए है।

 

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दस साल पहले उसके घर दूसरे मीटर का बिल आ गया था। उसने शिकायत देकर बिल को कैंसिल करवा दिया था तथा विभाग ने कहा था मीटर आपके नाम से हटा दिया गया है। लेकिन अब दोबारा से बिजली मीटर उसके परिवार पहचान पत्र में दिखा दिया गया है।

Rewari: खरखडा महाविद्यालय में शहीदी दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

राशन कार्ड बदं होने पर हुआ खुलासा: चूंकि उनकी ओर से शिकायत पहले की जा चुकी थी। वह यह समझ रहा था कि मीटर उसके खाते से हट गया है। लेकिन जब उसका राशन कटा तो उसने चैक करवाया तो पता चला कि उसकी फेमिली आईडी में दो बिजली मीटर दिखाए गए है। अगस्त माह में वह ​लिखित शिकायत कर चुका है, लेकिन एक माह से ज्याद समय बीतने के बावजूद नहीं हटाया गया है। मजबूरी में सीएम विंडो का शिकायत देनी पडी।

क्या कहते है एसडीओ
शिकायत मिल चुकी है। उनके फेमिली आइडी से बिजली मीटर दिखाया हुआ है। जबकि यह गलत है। हिसार शिकायत भेजी दी गई तथा इसे ठीक करवाया दिया जाएगा।
नरेंद्र सिंह, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेड़ा