Haryana News: रेवाड़ी से जल्द ही चलेगी नैनीताल, रानीखेत के लिए रोडवेज

ROADWAYS BUS

रेवाड़ी। उतराखंड के श्रमिको के बडी खुशी की खबर है। रोडवेज प्रबंधन रेवाड़ी से उत्तराखंड के टनकपुर, काठगोदाम, रानीखेत व नैनीताल के लिए जल्द ही बसों का संचालन शुरू करेगा। प्रबंधन की ओर इन रूटो के परमिट के लिए अप्लाई किया गया है।

रेवाड़ी से उत्तराखंड जाने के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने से यात्री परेशान है। अब सिर्फ हरिद्वार तक ही बस का संचालन किया जा रहा है। इसकी वजह से उत्तराखंड के लोगों को अब ट्रेन से देहरादून जाना पड़ रहा है।Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा पितृपक्ष, जानिए पिंडदान की विधि व मंत्र

परमिट के किया अप्लाई

उत्तराखंड के चार शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू करने का प्रस्ताव मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन मुख्यालय की मंजूरी नहीं मिलने के कारण अभी तक रूट परमिट नहीं मिला है। अगर परमिट मिल गया तो रोडवेज प्रबंधन रेवाड़ी से उत्तराखंड के टनकपुर, काठगोदाम, रानीखेत व नैनीताल के लिए बसों का संचालन शुरू करेगा।

बता दे कि मई में रेवाड़ी डिपो के बेड़े में नई बसें शामिल होने के बाद प्रबंधन ने उत्तराखंड से कनेक्टिविटी के लिए रेवाड़ी से देहरादून का परमिट लिया था। इसके बाद देहरादून के लिए नई बस सेवा की शुरू की गई थी। देहरादून के लिए यह पहली बस सुविधा थी, लेकिन परमिट ज्यादा दिन नहीं चलने के कारण इस रूट पर चलने वाली बस का संचालन रोक दिया गया।

हजारो श्रमिक रहते है रेवाड़ी

औद्योगिक कस्बा बावल और धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र हैं। साथ ही जिले की सीमा से भिवाड़ी व नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र भी लगते हैं। ऐसे में जिले से बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग यहां कंपनियों में कार्य करते हैं। देहरादून के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलती है।Haryana: गैंगस्टर महेश सैनी की संपति कुर्क करने की तैयारी, 33 आपराधिक मामले में संलिप्त !

उत्तराखंड के चार शहरों के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना सरकार की है। इसके लिए पर​मिट के अप्लाई किया हुआ है।
– देवेंद्र सिंह, सीआई, रोडवेज