X App : कोरोना काल के बाद से सोशल मीडिया का चलन काफी ज्यादा हो गया है। बच्चे हो या बूढ हर कोई सोशल मीडिया का दीवाना हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) अब जल्द ही झटका लगने वाला है। क्योकि इस पर अब मासिक शुल्क लागू लगाने की तैयारी की जा रही है।
क्यो होगा ऐसा
एलन मस्क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की गई बातचीत में कहा कि प्लेटफार्म पर बॉट्स की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में हमने इसका मुकाबला करने के लिए एक तरीका खोज निकाला है। उन्होंने कहा कि ‘स्मॉल मंथली पेमेंट ही बॉट्स के लिए एकमात्र तरीका है।अनोखा गांव: जिसके हर घर में है हवाई जहाज़, कही भी जाना हे तो, उड़कर ही जाते हैं लोग!
एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (Bots) की समस्या से निपटने के लिए ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है।
एक बॉट की लागत एक पैसे का एक अंश होती है, इसे एक पैसे का दसवां हिस्सा कहें, लेकिन भले ही इसके लिए कुछ डॉलर या कुछ और भुगतान करना पड़े, बॉट की प्रभावी लागत बहुत अधिक है।वर्ल्ड कप से पहले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर
गौरतलब है कि टेक टाइकून ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में एक्स पर कब्ज़ा जमाया था। मस्क इससे पहले भी अपनी इस योजना का जिक्र कर चुके हैं।
पिछले साल भी मस्क ने ऐसा ही कहा था। मालूम हो कि कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम उपयोगकर्ताओं से प्रति माह 8 डॉलर का शुल्क लेती है।
करना होगा रिजार्च
सूत्रो से पता चला कि जल्द ही ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ सिस्टम लागू किया जाएगां ऐसे में यूजर को इसके चलाने के लिए रिजार्च करवाना होगा। अब सवाल यह है कि अगर ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ लागू हो गई तो क्या लोग इस यूज करेंगे या फिर किसी सोशल मीडिया की ओर रूख कर सकते है।