तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों व कलाकारों की बैठक संपन्न
रेवाड़ी : नई अनाजमंडी रेवाड़ी में श्री शिव राम लीला समिति नई अनाजमंडी, रेवाड़ी के उप प्रधान राजेश अग्रवाल के सानिध्य में श्री शिव राम लीला समिति निदेशक व कलाकारों की सोमवर को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के नवनियुक्त प्रधान नवल किशोर गुप्ता व उपप्रधान हरकेश यादव ने की।जज का पक्का इंतजाम करने के बाद ही गैंगस्टर महेश सैनी होगा कोर्ट में पेश
रामलीला के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक होने वाली श्री राम की लीला का मंचन करने के लिए विचार विमर्श हुआ व निदेशक डॉक्टर श्याम बिहारी भारद्वाज एवं श्री कपिल चंद्र शर्मा तथा मुख्य कलाकारों ने श्री राम की लीला का भव्य मंचन का विश्वास दिलाया।
उन्होंने बताया कि सभी कलाकार अपने-अपने रोल की काफी उत्सुकता से तैयारी कर रहे हैं। मंच संचालक भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बार की रामलीला हर वर्ष से कुछ बेहतर प्रयासों के साथ दिखाई जाएगी। संस्था के पदाधिकारी ने कलाकारों की मंचन के समय आने वाली समस्याओं को बारीकी से जाना व सफल संचालन का विश्वास भी दिलाया। वन रैंक वन पेंशन को लेकर केंद्र गंभीर नहीं, रेवाड़ी में गरजे पूर्व सैनिक
ये रहे मौजूद: गिरीश सिंगला, नवीन लखेरा, विपिन अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, राजे रामपुरा, बीडी अग्रवाल, आशीष शर्मा, हर्ष यादव,सतीश शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता, संजीव वशिष्ट, मुकेश चावरिया, नितिन चावरिया, निशांत सोनी, रमेश सेन, राजेश भैया, रोहन मंगला, राजेश सैनी, नरेंद्र यादवयशपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, उज्जवल गुप्ता, नरेश वशिष्ठ, बबलू ठाकुर, निखिल मंगला, अनिल रामपुरा, डॉक्टर कंवर सिंह, राजेश कुमार रमेश कुमार, नकुल, संजय चैहान, नितिन गुप्ता, विजय शर्मा व मनोज गुप्ता सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे।