मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: कापडीवास स्कूल में जागो ग्राहक जारूकता कार्यक्रम आयोजित

On: September 13, 2023 6:56 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: भारतीय ग्राहक पंचायत धारुहेड़ा इकाई के संयोजक अध्यापक सुभद्रपाल की अध्यक्षता में कापड़ीवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में शेफ तरूण सिकरवाल, स्वर्ण जयंती के हरियाणा प्रान्त प्रभारी बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।

jago
शेफ तरूण ने बताया की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती समारोह पूरे देश में उत्सव के तरह मना रहे है। जब भी रसोई गैस सिलेंडर लेते है उसको नापतौल कर लेना चाहिए, अगर हमे पेट्रोल पंप पर मिलने वाले तेल की शुद्धता मापनी हो तो हमे पेट्रोल पम्प पर मिलने वाले फिल्टर पेपर की मदद से पेट्रोल की शुद्धता को माप सकते है।NGT की फटकार: कमेटी ने खरखडा गांव में पेयजल के लिए सेंपल

यह भी पढ़ें  Haryana News: युवाओं ने दिखाए जलवे, जानिए इस बार कहां होगा रेवाड़ी जोन का युवा महोत्सव

इसी तरह अस्पतालों में डॉक्टर् द्वारा लिखी जानें वाली दवाइयों के बारे में प्रकाश डाला की हम सब का अधिकार है की डाक्टर से जेनरिक दवाई लिखवा ले व लिखवा सकें , जिससे हमे ज्यादा मूल्य की मिलने वाली दवा सस्ते रेट में उपलब्ध हो सके, ऐसा ना करने पर डाक्टर या अस्पताल की मान्यता रद्द भी हो सकती है।

 

साथ में बिजली कम्पनी लूट, ज्वैलरी में धोखाधडी, रेल में धोखाधड़ी, बिल्डरों की धोखाधड़ी, व अन्य होने शोषण के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में लगभग 250 से 300 विधार्थी उपस्थित थे

यह भी पढ़ें  Rewari crime: धारूहेड़ा से नाबालिग गायब, पुलिस जाँच में हुआ बड़ा खुलासा

Rewari: नपा Dharuhera ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त कर काटे चालान, ठोका जुर्माना
प्रधानाचार्य देशराज शर्मा व लेक्चरर रणजीत सिंह जी ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों का स्कूल में आने और बच्चो को जागृत करने के लिए आभार व्यक्त किया।
हरियाणा, राजस्थान की महिलाओं की UP में होती भ्रूण जांच
प्रान्त संयोजक ने दिनांक 9,10/सितम्बर को समालखा हुए उद्धघाटन समारोह में पधारे  डा सर संघचालक मोहन भागवत  व केंद्रीय राज्य उपभोक्ता मंत्री  अश्वनी चौबे जी का मार्ग दर्शक के बारे में ध्यान केन्द्रित किया। जिसमे  डा०श्री मोहन भागवत  ने मार्गदर्शन में बताया था की ग्राहक को लेकर सम्पूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला संगठन हैRewari: नपा Dharuhera ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त कर काटे चालान, ठोका जुर्माना

यह भी पढ़ें  Rewari: त्वचा से संबंधी बीमारियोंं का जड से उपाय: Dr Smita Kashyap

 

ग्राहक पंचायत और कहा कि ग्राहकों की समस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत ने जो कार्य किए हैं उसके अनुसार हम इसे स्वर्ण जयंती वर्ष के स्थान पर स्वर्णिम वर्ष भी कह सकते हैं ग्राहकों की समस्याओं पर कार्य करने वाले पहले भी थे परंतु ग्राहकों को लेकर संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला ‘ ग्राहक पंचायत’ पहला संगठन है

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now