JICA हरियाणा में बनाएगी 400 पैक हाउस: जेपी दलाल

हरियाणा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित चौथे प्रगतिशील किसान सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के अलावा आज बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है।Haryana: ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता पंचकूला में 15 से

कृषि मंत्री ने कहा कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) हरियाणा में 400 पैक हाउस बनाएगी। पैक हाउस के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परियोजना प्रबंधक सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। परियोजना का पहला चरण 2024 से 2028 तथा दूसरा चरण 2029 से 2033 तक होगा।

PACK HOUSE

 

फसल विविधिकरण की दिशा में यह प्रदेश सरकार की बड़ी पहल है। पिछले दिनों जेपी दलाल की अगुवाई में एक शिष्टमंडल जापान गया था और वहां की फल एवं सब्जियों की मंडियों का अध्ययन किया था। अब जेआईसीए ने हरियाणा में कोल्ड चेन, पैक हाउस, ई-मार्केटिंग तथा इनफार्मेशन शेयरिंग, क्राप ई-मार्केट और डाटा कम्युनिटी प्लेटफार्म का प्रस्ताव तैयार किया है।Health Tips: रामवाण है ये गेंहू, एक नहीं तीन बीमारियों से मिलेगी निजात

JICA हरियाणा में बनाएगी 400 पैक हाउस

जेआईसीए का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिला और पैक हाउस बनाने के लिए किए गए सर्वे के आधार पर फैक्ट फाइंडिग रिपोर्ट पर प्रस्तुतिकरण दिया।Health Tips: रामवाण है ये गेंहू, एक नहीं तीन बीमारियों से मिलेगी निजात

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) हरियाणा में 400 पैक हाउस बनाएगी। इस बड़ी परियोजना के लिए जेआईसीए ने 1900 करोड़ रुपये के लंबी अवधि के ऋण के लिए समझौता प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है।

लागत में आएगी कमी

केरल के कोच्चि विश्वविद्यालय के सहयोग से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल में इंटरनेट ऑफ प्लांट्स पर कार्य किया जाएगा। उनकी कृषि लागत में कमी आएगी और उपज का अच्छा दाम मिलने से आमदनी में भी वृद्धि होगी। कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों में किसानों व विशेषज्ञों ने कृषि क्षेत्र के समक्ष आ रही चुनौतियों के समाधान हेतु नवीन पहलों पर चर्चा की।