रेवाड़ी: विधायक चिरंजीव राव ने मंगलवार गाँव फीदेड़ी और खड़गवास में हॉल का लोकार्पण किया। साथ ही बुज़र्गों, माताओं और युवाओं के समक्ष पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी व जनसभा को संबोधित किया।Rewari News: DTP ने डवाना गांव में ढहाई अवैध कालोनी, मची अफरा तफरी
विधायक चिरंजीव राव ने कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश पर 5 गुना कर्जा और 4 गुना महंगाई व बेरोजगारी हो गयी है। और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हमेशा जनसरोकार की बजाए सत्ता सुख भोगने को राजनीति की है।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा डेंगू का डंक भी लगातार खतरनाक हो रहा है।
जिले में डेंगू के मामले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं। इसलिए प्रशासन का फोगिंग का कार्य युद्व स्तर पर चलाना चाहिए। शहर हो फिर गांव सभी जगह फोगिंग होनी चाहिए।Rewari: मधुमक्खी पालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाला हरिद्वार से काबू
विधायक चिरंजीव राव ने कहा मोदी द्वारा प्रधानमंत्री बनने से पहले अपनी पहली रैली रेवाडी में की थी और वन रैंक वन पेंशन की घोषणा की थी। लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन नही मिल रही हैं। वहीं किसानों को बाजरे पर एमएसपी तक नहीं मिल रही। इसी को लेकर किसान संगठन धरने पर भी बैठे हैं।