WDFC की रेलवे पटरी से लाखों रूपए के ईआरसी क्लिप व लाइनर चोरी, ट्रेन पलटने का खतरा

RAIL LINE 11zon

हरियाणा: चोरी तो बहुत सुनी होगी, लेकिन इस बार हुई चोरी ने रेलवे विभाग की नींद उडा दी है। चोर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के रेवाड़ी-दादरी रेलवे ट्रैक से उपकरण, ईआरसी क्लिप व लाइनर ही चोरी कर ले गए। ऐसे मे पटरी उखडने लगी है।

वारदात के बाद जागा विभाग: जब चोर इतना सामान चोरी कर ले गए जब विभाग की नींद टूटी है। रेलवे कुछ मामलों में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी हैं। वही वारदात की रोकथाम के लिए रेलवे ट्रैक पर ढाई किलोमीटर की दूरी पर गार्डों को लगाया गया है।Rewari: निजी लेब व अस्पतालों में डेंगू जांच के नाम पर लूट, वसूल रहे मनमर्जी फीस

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को मालगाड़ियों के लिए बनाया गया है। रेवाड़ी से दादरी के बीच 128 किलो मीटर दूरी के बीच बने रेलवे ट्रैक पर रोजाना 20-25 ट्रेन दौड़ रही है।

हर दिन हो रही चोरी: इस माह में गांव सिलानी में अप लाइन से 39 व डाउन लाइन से 15 ईआरसी क्लिप व लाइनर चोरी की गई। वहीं इसी लोकेशन से 25 अगस्त को 56 ईआरसी क्लिप व लाइनर चोरी किए गए। जून माह में रोजका से 65 फिटिंग चोरी हुई।

जानिए क्या है ईआरसी क्लिप व लाइनर
ईआरसी लोहे की पटरी को स्लीपर से बांध कर रखता है। ईआरसी ट्रैक पर नहीं रहता तो बाइंडिग का काम खत्म हो जाएगा और ट्रैक लूज हो जाएगा। ऐसी स्थिति में ट्रेन पलट सकती है।Haryana: अब इन कर्मचारियो को नहीं देना होगा Roadways Bus में किराया

प्रॉजेक्ट मैनेजर मिहिर कुमार झा ने बताया हर 15 दिन के अतंराल में वारदात होती रहती है। ईआरसी क्लिप व लाइनर के चोरी होने से काफी नुकसान है।

रेलवे ट्रेक पर गार्ड तैनात

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर प्राइवेट एजेंसी रखी गई है। जिसके गार्ड ढाई-ढाई किलोमीटर की दूरी पर पैट्रोलिंग कर रहे है। जबकि पहले पांच-पांच किलोमीटर की दूरी पर गार्ड तैनात रहते थे। फिलहाल वारदात कम हुई हैं, लेकिन रुकी नहीं रही है।