मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: अब चेयरमैनों का होगा जलवा, सीएम ने सरकारी गाडी, गनमैन व ​असिस्टेंट दी स्वीकृति

On: September 12, 2023 4:21 PM
Follow Us:

हरियाणा: एक बा​र फिर मनोहर सरकार हरियाणा में नगर पलिका व नगर परिषदों के चेयरमैन व चेयरपर्सन को ताकतवर बनाने जा रहे है। अब हरियाणा में चेयरमैन का सरकारी गाडी, गनमैन व ​असिस्टेंट मिलने वाला है। फिलहाल इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता से हुई बातचीत को लेकर मोहर लगा दी है।Cyber Crime: साइबर फ्राड से कैसे बचे, कहां करें शिकायत

 

बता दे कि हरियाणा के नगर पलिका व नगर परिषदो के चेयरमैन रजनी इंद्रजीत के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री से 05 सितंबर को मिले थे। रजनी गोहाना की चेयरपर्सन तथा हरियााणा नगर पालिका व परिषद एसोसिएशन की अध्यक्ष भी है। चेयरमैन रजनी की ओर चेयरमैनो की पावर को लेकर कुछ मांगे रखी गई थी। सीएम ने उनकी मांगो को सुनते हुए मंजूर करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें  Railway News: हरियाणा के इस शहर में पहली बार दौड़ेगी ट्रेन! यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

चेयरमैन व पार्षदो का बढेगा मानदेय: सीएम के साथ हुई बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि चेयरमैन व पाषदो को मानदेय बढाया जाएगा। आज महंगाई के चलते इतने मानेदय कम है। फिलहाल चेयरमैन 10500 व पार्षदो को 75 सौ रूपए मिल रहा है।

बढाई जाएं ​शक्तियां: आजकल चेयरमैनो की पावर न के बराबर है। वे अपने दायरे में न तो कोई काम करवा पा रहे है तथा न ही उसके बिल उनकी पावर से मंजूर हो रहे है। फिर ऐसी चेयरमैनी का क्या फायदा। चेयरमैनो ने प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश धनखड की अगुवाई में सीएम से बैठक करके अपने मांगे रखी गईै।Rewari: सार्वजनिक शौचालय पर ताला: आम आदमी पार्टी ने किया विरोध-प्रदर्शन

यह भी पढ़ें  कैसी है Vande Bharat Sleeper train, जानिए कितनी होगी इसकी स्पीड

इस मौके पर भिवानी से चेयरमैन भवानी प्रसाद, नूंह से संजय मनोचा, धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव, जींद से डा अनुराधा सैनी, कैथल से सुरभी गर्ग, टोहाना से नरेश बंसल, पुंहाना से बलराज सिंगला व नारनोल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी मौजूद रही।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now