मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: श्रमिक के खाते में आए 200 करोड, पुलिस ने मारी रैड

On: September 7, 2023 8:10 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक मजदूर के बैंक अकाउंट में अचानक 200 करोड़ रुपए जमा हो गए। इसका खुलासा तब हुआ, जब उत्तर प्रदेश पुलिस पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची।Rewari: करोडों की जमीन दी, फिर भी नही हुआ उजियारा

 

पुलिस ने बताया कि मजदूर के बैंक खाते में हुई इतनी बड़ी ट्रांजैक्शन को देख गुजरात पुलिस ने खाता होल्ड करा लिया है। फिलहाल मजदूर को भी समझ नहीं आ रहा कि उसका खाता बैंक में कैसे खुला और इतनी बड़ी रकम किसने और क्यों जमा कराई। जबकि उसका कोई खाता नहीं है तथा न ही उसके पास कोई पासबुक है।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: जूनियर महिला कोच पहुँची कोर्ट, मंत्री के खिलाफ दिए ये ब्यान
कागजो का हुआ है मिसयूज

विक्रम ने कहा कि 2 महीने पहले वह नौकरी करने के लिए बिलासपुर चौक पर पटौदी इलाके में गया था। यहां उसे एक्सप्रेस-20 नंबर कंपनी में नौकरी मिल गई। उसे कहा गया कि सैलरी के लिए यस बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा। विक्रम ने कहा कि उसके पास इस बैंक का अकाउंट नहीं है।

 

कंपनी ने खाता खुलवाने के लिए उसके डॉक्यूमेंट ले लिए। इसके बाद अकाउंट के लिए मोबाइल नंबर कंपनी ने अपने दिए। करीब 4 घंटे बाद विक्रम ने अकाउंट नंबर मांगा तो 2-4 दिन रुकने को कहा गया। 3 दिन बाद विक्रम ने अकाउंट कॉपी, नंबर और एटीएम मांगा तो कंपनी ने कहा कि वह अकाउंट रद्द हो गया है। आप कोई दूसरा अकाउंट दे दो।National Teacher Award-2023 Winner : सम्मान का यह पल कभी भूल नहीं पाउंगा : सत्यपाल

यह भी पढ़ें  Haryana PPP: हरियाणा में फैमिली आईडी के नियम बदले, अब इन लोगों का परिवार पहचान पत्र होगा रद्द

उसमें सैलरी भी आ गई लेकिन बाद में विक्रम ने काम छोड़ दिया। विक्रम ने यस बैंक वाले अकाउंट के बारे में पूछा तो कंपनी ने कहा कि वह खाता तो खुला ही नहीं। जिसके बाद विक्रम घर आकर मजदूरी करने लगे।

जानिए कौन है विक्रम

हरियाणा के चरखी दादरी के बेरला का रहने वाला विक्रम महज 8 वीं पास है। विक्रम के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि 2 सितंबर को अचानक UP पुलिस उनके घर पहुंची। इस टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल शामिल थे। पुलिस ने कहा कि उसके यस बैंक के खाते में 200 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana: अवैध वूसली व आय से संपति के आरोप में Sales tax विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now