हरियाणा: दिल्ली में तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन हो रहा है। सुरक्षा को लेकर कई ट्रेने कैसिंल की है तथा कईयो के रूट चेंज किए हे। सम्मेलन के चलते जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से गुड़गांव एवं दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए पुलिस ने गाइड लाइन जारी की है।DTC के बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल और VK सक्सेना इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी
इतनी ट्रेने रहेगी रद्द: रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन की भी 22 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को 4 दिन के लिए रद्द किया गया है। यह ट्रेन 8 सितंबर से 10 सितंबर तक रद्द किया गया है। लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए एडवाईजरी जारी की है।
ये ट्रेने रहेगी रद्द: रेलवे प्रशासन ने 8, 9 एवं 10 सितंबर के लिए गाड़ी संख्या-14727 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-14030 मेरठ-रेवाड़ी-श्रीगंगा नगर, गाड़ी संख्या-14086 सिरसा- रेवाड़ी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या-14085- तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
9 सितंबर के लिए गाड़ी संख्या 04041, 04042, 04285, 04435, 04989, 04990 रद्द रहेगी। 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 04283, 04285, 04286, 04435, 04499, 04500, 04989, 04990 रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 सितंबर को 04283 व 04286 रद्द रहेगी।
जारी की एडवाईजरी: गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सम्मेलन के मद्देनजर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए गुड़गांव होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
इसमें हरियाणा एवं राजस्थान सहित अन्य राज्यों की परिवहन बसें गुड़गांव इफ्को चौक से एमजी रोड, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन होते हुए नाथूपुर रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश करेगी।हरियाणा में 9-10 सितंबर को होने वाली PGT भर्ती परीक्षा हो सकती है कैंसिल, सामने आई ये बड़ी वजह
इससे बस के जरिए दिल्ली में जाने वाले यात्रियों को अधिक समय लग सकता है। भारी वाहन केएमपी के माध्यम से ही जाएंगे।