हरियाणा: मनोहर सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1 आईएएस, 1 आईआरएस समेत 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं 7 एसडीएम को भी इधर से उधर किए गए हैं।Haryana: एसएलसी का मामला पहुंचा अदालत, स्कूल को लगाई फटकार
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस ललित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (मुख्यालय) नियुक्त किया है, जबकि आईआरएस विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को कृषि विभाग का उप सचिव लगाया गया है।
सोनीपत के एसडीएम निर्मल नागर को गन्नौर, अमित कुमार-II को रादौर से सोनीपत, वीरेंद्र सिंह को बाढ़ड़ा से सिवानी, महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार-II को तोशाम, सुरेश कुमार को सिवानी से बाढ़डा का एसडीएम नियुक्त किया है। एचसीएस हरबीर सिंह को तोशाम से भिवानी सिटी मजिस्ट्रेट तैनात किया है।Haryana: नायब तहसीलदार को CM ने किया सस्पेंड, जानिए क्या था कसूर !
एचसीएस अधिकारियों में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार के जोनल प्रशासक जगदीप सिंह को सहकारी चीनी मिल पानीपत का प्रबंध निदेशक और नगर निगम, मानेसर की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी को नगर निगम, एनआईटी फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया है।