ये है भारत का सस्ता व अनोखा Electric Scooter, यहां देखिए फीचर्स
Avon E Plus Electric Scooter : मार्केट में कई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जो आधुनिक तकनीकी पर आधारित फीचर्स और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज के साथ आते हैं। लेकिन इन सबकी कीमतें बहुत ज्यादा है। आज हम एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत का सबसे अनोखा Electric Scooter है तथा कीमत महज 28 हजार ही है.सिर्फ 406 रुपए में मिल रहा है ये E Scooter, बिना लाईसेंस कहीं भी चलाएं
Avon E Plus Electric Scooter रेंज फीचर्स?
“Avon E Plus Electric Scooter” को Avon कम्पनी द्वारा भारतीय मार्केट में पेश किया गया। कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V/12Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया हैं, साथ ही साथ Avon E Plus Electric Scooter में 220 V की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया हैं।Rewari Accident: तेज रफ्तार कार ने दुकानदार को कूचला
भारत में दिनों-दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, ऐसे में कई नई टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने नए-नए Electric Scooter मार्केट में पेश कर रही हैं। ऐसे में इतनी कम कीमत और बेहतरीन फिचर्स के इसकी डिमांड बढती ही जा रही है।
जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, USB पोर्ट, LED लाइट, पुश स्टार्ट, अच्छी खासी स्टोरेज कैपेसिटी जेसे कई फीचर्स शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 50KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं।