Mewat News: महेंद्रगढ पुलिस का बैरिकेट कैसे पहुंचा मेवात..

 

MAHENDERGARH BARICATE
मेवात में नाकाबंदी मे लगाया गया बेरिकेट

हरियाणा: अक्सर पुलिस सुरक्षा के लिए पुलिए एक​ जिले से दूसरे में भेजी जाती है। लेकिन नूहं मेवात में तो बेरिकेट भी दूसरे जिलों के पहुंच रहे है।

वायरल हई फोटोज: नूंह में कई जगह नाकाबंदी में जो बेरिकेट लगाए गए है वे महेंद्रगढ पुलिस के है। ऐसे में सवाल यह है कि ये बेरिकेट महेंंद्रगढ से नूंह यानि मेवात कैसे पहुंचें। कहीं पुलिस ने ये चोरी तो नहीं किए है। या फिर पुलिस अपने साथ ही बेरिकट लेकर आइ है।…..