धारूहेड़ा: थाना धारूहेड़ा की सीएलजी(कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप) के सदस्यों व थाना क्षेत्र के अन्य मोजिज लोगो के साथ बैठक की। एसपी दीपक ने बैठक में आए लोगों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराध की घटनाओं को रोकने पर सुझाव भी लिए और समाज में भाईचारा बनाए रखने की अपील की।Mizoram Bridge Collapsed: मिजोरम में बड़ा दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरा, 17 की मौत, 40 से अधिक घायल
एसपी ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग मिले इसके लिए थाना स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। आम जनता पुलिस की आंख व कान होते है। गांवो मे लगाए ठीकरी पहरा: उन्होंने कहा की आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है।
पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नशा बेचने वाले ग्रामीण क्षेत्र में भी एक्टिव हो रहे है। गांवों में कहीं भी नशा बेचने व अन्य कोई गैर कानूनी कार्य करने वालों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दें। इसके आलावा गांवों में ठीकरी पहरा लगवाना सुनिश्चित करें।
Rewari: प्रशासन और विधायक की खामिया भूगत रहे भिवाड़ी के लोग: संदीप दायमा
इस अवसर पर थाना धारूहेड़ा प्रभारी संजय, सेक्टर छह प्रभारी सुनील, जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर सिंह, चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांगडा, त्रषि तोंगड, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल अजीत, राजू मनोज कुमार, , राजेंद्र सिंह, रमेश कुमार, अशोक कुमार, धमेंद्र, इंद्र यादव, सुरेश कुमार आदि मोजूद रहे।